राजस्थान में मास्टर प्लान पर काम कर रही भाजपा
राजस्थान की राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मास्टर प्लान पर काम कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि चार में से दो सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत हासिल करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा है कि आगामी दस जून को राज्य में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों से उसके पक्ष में मतदान करने का आग्रह करेगी। डॉ पूनियां ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।
पूनियां ने कहा कि प्राथमिकता और उपलब्ध बहुमत के आधार पर कांग्रेस के पक्ष में दो सीटें और भाजपा के पक्ष में एक सीट है और चौथी सीट पर चुनाव होने की संभावना है, अभी हम लोगों को अंतिम निर्णय करना है, लेकिन हमारे अतिरिक्त जो वोट हैं, भाजपा उम्मीदवार को मिलें यह तो कोशिश है ही लेकिन जो क्षेत्रीय दल एवं निर्दलीय हैं, उनको हम आग्रह करेंगे कि ऐसी जनविरोधी कांग्रेस सरकार जिसको आपने समर्थन दिया है, यह सरकार को सबक सिखाने का सही समय है और जनता को संदेश देने का भी, जो सरकार आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही।