रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, SDM ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक पटवारी को किसान से 4 हजार रुपये घूस लेना भारी पड़ गया। राजस्व दस्तावेज सुधारने के लिए पटवारी ने किसान से घूस ली थी। पैसा लेने के बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया, जिसकी शिकायत तहसीलदार से हुई थी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया। वहीं तहसीलदार ने पामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।
पामगढ़ के नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानु ने हल्का नंबर 23 के पटवारी देवेंद्र कुमार साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तहसीलदार ने पुलिस को बताया कि 31 मई को पामगढ़ तहसील क्षेत्र के कोड़ाभाठ निवासी किसान राजकुमार कुर्रे ने पटवारी की लिखित शिकायत की है। किसान का आरोप है कि पटवारी ने उसे डरा धमका कर 4 हजार रुपये वसूल लिए। वह अपनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नक्शा राजस्व रिकॉर्ड में दुरूस्त नहीं होने के कारण परेशान था।