सरकारी साइकिल योजना पर लगा बजट का ब्रेक
भोपाल । सरकारी स्कूल के आदिवासी बच्चों को मुफ्त में दी जाने वाली साइिकल योजना पर बजट का ब्रेक लग गया है। बजट की वजह से आदिवासी बच्चों को दी जाने वाली साइकिल पर ब्रेक लग गया है।
जानकारी के अनुसार योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले लगभग साढ़े 5 लाख बच्चों को मुफ्त में साइकिल दी जाना थी। बजट की कमी के कारण आदिवासी ब्लॉक के सिर्फ 40 हजार हजार बच्चों को ही साइकिल मिलेगी। योजना के तहत कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को साइकिल मुफ्त दी जाती है।
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग में साइकिल के लिए विधानसभा सत्र जुलाई में 160 करोड़ रुपए अनुपूरक बजट में मांगे थे। विभाग के पास महज 20 करोड़ ही थे। इस बीच विभाग ने बजट की उम्मीद में साढ़े 5 लाख साइकिल खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सितंबर के अनुपूरक बजट में वित्त विभाग ने राशि नहीं दी, जिससे योजना पर लगभग ब्रेक सा लग गया है।