अमरवाड़ा में बंपर वोटिंग, पांच बजे तक 72 फीसदी मतदान
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। शाम पांच बजे तक यहां 72 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। आपको बता दें 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है। बता दें कि कई पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया। एक पोलिंग बूथ पर तो डॉक्यूमेंट को लेकर मतदाता और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस हो गई। दोपहर 3 बजे तक 68.18% वोटिंग हुई है। अमरवाड़ा में शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ। हर्रई स्थित बांसुरिया कला के मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने मतदान किया। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 2003 के विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह बट्टी चुनाव जीते थे. इसके बाद 2008 के चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए प्रेम नारायण ठाकुर चुनाव जीते थे. इसके बाद से बीजेपी ने वापसी नहीं की. 2013 में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाया. जिसके बाद यहां कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस की टिकट पर कमलेश प्रताप शाह 2013 में चुनाव जीते थे. अब वही कमलेश प्रताप शाह बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के धीरन शाह हैं.
मानेगांव में चुनाव का बहिष्कार
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मानेगांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सभी लोग धरने पर बैठ गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने के निर्देश पर अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए मंगलवार को ही मतदान दल रवाना हो गया था. शाम को सभी 332 केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे. अब सुबह साढ़े पांच बजे माकपोल होने के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.शाम छह बजे तक यहां वोटिंग जारी रहेगी. मतगणना 13 जुलाई को सुबह आठ बजे से होगी.