दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर पहुंचेंगी बस
कुल्लू । हिमाचल जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। 8 जून से दिल्ली से लेह तक बस सेवा शुरू होने जा रही है। एचआरटीसी इस सेवा को शुरू कर रहा है। दिल्ली से सीधे लेह तक एक ही बस से पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से हरियाणा, पंजाब हिमाचल से लेह लद्दाख तक का सफर अब एक ही बस से संभव होगा। नई बस सेवा के माध्यम से 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 17480 फीट ऊंचे तंगलांगला तथा 16616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों को आसानी से देखा जा सकेगा। इससे पर्यटकों का सफर आसान होगा। इन क्षेत्रों का पर्यटन भी बढ़ेगा।