प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक, पीएमश्री कॉलेज का शुभारंभ करेंगे अमित शाह
बुधवार को सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक की. इस कैबिनेट मिटिंग में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रदेश सरकार ने नया विमान खरीदने की भी मंजूरी दी है. सरकार 233 करोड़ में नया विमान खरीदेगी. मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इंदौर में पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ के को लेकर भी चर्चा हुई. पीएमश्री कॉलेज के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी और इंदौर में एक साथ 11 लाख पौधरोपण को लेकर चर्चा हुई. कैबिनेट मीटिंग के बाद हुए फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज हर जिले में बन रहे हैं. 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे. इसमें नई शिक्षा नीति के आधार पर विषय की पढ़ाई होगी. जिसमें रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी और इसमें डेवलपमेंट भी किए जाएंगे. इन कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार हर कॉलेज को 22 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार भी इसके लिए अलग फंड देगी.
बैठक में इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु वर्ग को एससी एसटी से कम छात्रवृत्ति मिलत रही थी जिसे जो छात्रवृत्ति इन एसटी-एससी वर्गों को दी जा रही वही अब घुमंतु और अर्ध घुमंतु को भी दी जाएगी. सीधी जिले में बोकारो नदी पर सिंचाई योजना शुरू की जाएगी. जिससे 3310 हेक्टेयर जमीन पर 11 गांव के दस हजार से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचेगा. जिसके लिए 46 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है. जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं. इसे देखते हुए सरकार नई जेलें बनाए जाएंगी. इससे कैदियों को रखने में हो रही समस्या का समाधान हो सकेगा. कैबिनेट ने विशेषज्ञों की कमेटी की रिपोर्ट पर कनाडा की कंपनी से बॉम्बार्डियर चैलेंजर 3500 विमान खरीदने का फैसला किया है जिसकी कीमत 233 करोड़ रुपए होगी.