भोपाल में कार ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, टला बड़ा हादसा
भोपाल । राजधानी में स्मार्ट सिटी रोड (अटल पथ) पर प्लेटिनम प्लाजा के पास मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूल वैन को क्रासिंग पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वैन का संतुलन बिगड़ गय और वह जाकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। कुछ बच्चों के जरूर मामूली रूप से चोटिल होने की खबर है। हादसे में वैन के आगे लगा कांच टूटकर सड़क पर बिखर गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद बच्चे भी चीख-पुकार करने लगे। हादसा होते ही आसपास के लोग भी मदद को दौड़े और उन्होंने स्कूली वैन से बच्चों को सकुशल नीचे उतारा और पानी पिलाया। इस हादसे से बच्चे बुरी तरह घबरा गए थे। इस मामले मे चौंकाने वाला पहलू यह है कि दिनदहाड़े एक स्कूली वैन हादसे का शिकार हो जाती है और घटनास्थल से महज एक किमी दूर स्थित थाना क्षेत्र की पुलिस को इसकी पूरी जानकारी तक नहीं है। थाना प्रभारी सुकून से यह बात कहते रहे कि इस हादसे की कोई भी शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। हम बता दें कि राजधानी के प्रस्तावित स्मार्ट सिटी चौराहा प्लेटिनम प्लाजा के पास लगातार हादसे हो रहे हैं। चारों तरफ से ट्रैफिक आने के कारण यह चौराहा हादसों का सबब बनता जा रहा है। पिछले डेढ़ माह में यहां दो लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। इसके बाद भी ना तो प्रशासन पुलिस या ट्रैफिक को इसकी चिंता है कि इस चौराहे को लेकर कुछ ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे हादसे होने से रोका जा सके। रात में भी इस मार्ग पर बाइक का स्टंट करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं। शिकायत होती है तब पुलिस कार्रवाई करती है अन्यथा वह हाथ पर हाथ रखे ही बैठी रहती है।
चौराहे पर चारों तरफ बिखरा क्षतिग्रस्त कांच : थाना प्रभारी टीटी नगर चैन सिंह ने बताया कि निजी स्कूल की वैन में कुछ बच्चे सवार थे। उनको मामूली चोटें आई हैं। अब तक किसी ने वैन चालक के खिलाफ शिकायत थाने में नहीं की है। उधर, हादसे के बाद सड़क पर स्कूल वैन का टूटा कांच चारों तरफ बिखर गया। नगर निगम के अमले ने तत्काल साफ-सफाई कर कर कांच को वहां से हटाया।