फ्रांस में ट्रेन से कटकर बिल्ली की मौत....मालिक मुआवजे के लिए कोर्ट पहुंचा
पेरिस । आपने आवारा घूमने वाले पशुओं के गाड़ियों के नीचे आने की तमाम घटनाएं देखी और सुनी होंगी। खासतौर पर अगर ट्रेन की बात करें तब इसके नीचे आकर इंसानों की भी मौत हो जाती है, तब ट्रेन ऑपरेटर पर कोई केस नहीं बनता। लेकिन फ्रांस में कुछ ऐसी ही घटना घटी थी, जहां एक बिल्ली हाई स्पीड ट्रेन के नीचे आकर कट गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
पेरिस में हाईस्पीड ट्रेन से एक यात्री अपनी बिल्ली को लेकर जा रहे थे। वैसे बिल्ली उनके बैग में ही थी, लेकिन बिल्ली न जाने कब वहां से निकलकर ट्रेन के ट्रैक पर चली गई और कटकर उसकी मौत हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिल्ली के मालिकों ने घटना को अनहोनी मानकर जाने नहीं दिया बल्कि उन्होंने पशु अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर बवाल शुरू कर दिया।
बिल्ली का नाम नेको था और उसके अपने ओनर के बैग से निकलने के बाद कटने की घटना ने हंगामा खड़ा कर दिया। बिल्ली के मालिक का कहना है कि उन्होंने ट्रेन ऑपरेटर तक ये बात पहुंचाई थी लेकिन स्टाफ ने हाई स्पीड ट्रेन सर्विस को थोड़ी देर रोकने से मना कर दिया। बिल्ली की मौत के बाद प्रदर्शन हुए और 1 लाख सिग्नेचर वाली एक याचिका गृहमंत्री को भी सौंपी गई। रेलवे के खिलाफ पशु अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्थाओं ने शिकायत भी की और इसे जानवरों के प्रति क्रूरता करार दिया। पेरिस कोर्ट में ये मामला पहुंचने के बाद उन्होंने 1,000 यूरो यानि करीब 90 हज़ार का जुर्माना लगाया। जज ने घटना को कमिटमेंट की कमी और बिल्ली को बचाने के रिसोर्स में कमी की वजह से हुआ बताया।