इस तारीख को जारी हो सकते हैं सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। संभवत: परीक्षा परिणाम आठ मई को जारी हो सकता है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में सात मई को लोकसभा चुनाव का मतदान कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे में छात्र अपने परिणाम जल्द ही छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse nic in के साथ एनआइसी की वेबसाइट results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में अंकसूची बनाने का कार्य पूरा हो जाएगा। अभी अंकसूची बनाने का कार्य 80 प्रतिशत हो गया है। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा
10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अधिकारी माशिमं के गुप्त कक्ष में कम्प्यूटर से अंकसूची बनाने में जुटे हैं। इस वर्ष मूल्यांकन के लिए छत्तीसगढ़ में 36 केंद्र बनाए गए थे, जहां 18 हजार शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की। 23 मार्च को परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य शुरू किया गया, जो 16 अप्रैल को पूरा हो गया।
10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं की संख्या अधिक
वर्ष 2023-24 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में बालिकाओं की संख्या अधिक है। 10वीं की परीक्षा में 1,58,246 बालक शामिल हुए और बालिकाओं की संख्या 1,87,275 रही। वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,14,564 बालक शामिल हुए और बालिकाओं की संख्या 1,46,455 रही।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने कहा, 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की अंकसूची बनाने का कार्य जारी है। हालांकि परिणाम जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है। हमारा प्रयास है कि परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी हो जाएं।