देश में द्रिक पंचांग के अनुसार छठ पूजा का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा 7 नवंबर 2024 को मनाया जायेगा. इस पर्व का समापन 8 नवंबर को होगा. इसकी झलक हैदराबाद के मलकम चेरुव में देखने को मिल रही है. यहां तालाबों को साफ किया जा रहा है. ताकि हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा सके.

मलकम चेरुव में हो रही है तालाबों की सफाई

मलकम चेरुव में मौजुद सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि यहां तालाबों को सफाई हो चुकी है और इसमें पानी भी भरा जा चुका है. साथ ही तलाब के चारों तरफ बनी सीढ़ियों को भी साफ किया गया है. जहां महिलाए छठ पूजा पर स्नान कर सकती हैं. साथ ही इस बार भी छठ पूजा धूम धाम से मनाई जा सके.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

मलकम चेरुव में छठ पूजा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां के तालाबों के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. ताकि साफ सफाई भी बनी रहे और कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो.

यहां होता है गणेश विसर्जन

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि इस तालाब में गणेश विसर्जन भी होता है. ऐसे में यह जगह बहुत ही मशहूर है. यहां लोग बड़ी संख्या में घूमने भी आते हैं.

जानें कैसे पहुंचे मलकम चेरुव तालाब

हैदराबाद के शेखपेट फ्लाईओवर एक आखरी छोर पर स्थित है ये  रायदुर्ग मेट्रो स्टेशन से 6.5 किमी दूर है ये पुराना मुंबई हाईवे किनारे एक खुबसुरत तलाब है और साथ पार्क भी है।