मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी से ली मैराथन बैठक
जयपुर । लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैराथन बैठक ली। इसमें उन्होंने प्रदेश की 13 सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की जिले वार तैयारियां की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ गुप्ता ने द्वितीय चरण के मतदान को लेकर 13 संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जारी गतिविधियों यथा होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट, प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी आदि के आरे में चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था, वेबकास्टिंग, कंट्रोल रूम, 72 घंटे की रिपोर्ट, मीडिया सेल, ईएमएमसी की एक्शन टेकन रिपोर्ट, मतदान प्रतिशत अपडेशन आदि के संबंध में जानकारी ली और सभी अधिकारियों को लगातार प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखने एवं समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने जिले में चुनाव संबंधी तैयारियों के साथ कानून व्यवस्था, होम वोटिंग, प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न मतदान दलों की रवानगी से लेकर पुन: आगमन तक के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीसी के दौरान निर्वाचन एवं पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में चर्चा करते हुए सीईओ प्रवीण गुप्ता ने मतदान समाप्ति एवं मतदान दलों के पुन: आगमन तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस जवानों की तैनातगी एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने, ईवीएम सुरक्षा, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीजिंग की कार्रवाई, अंतर जिला ईवीएम ट्रांसफर के दौरान मॉनिटरिंग जैसे विषयो पर चर्चा करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ समय रहते आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए