मुख्यअग्निशमन अधिकारी, व चालक रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर । एसी बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर द्वारा कार्यवाही करते हुये जगदीश फुलवारी मुख्य अग्निशन अधिकारीनगर निगम जयपुर-ग्रेटर जयपुर को उसके वाहन चालक श्रवण कुमार के माध्यम सेपरिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा लगाये गये अग्निशमन उपकरणों के संबंध में एन.ओ.सी. जारी करने की एवज में जगदीश फुलवारी मुख्य अग्निशन अधिकारी नगर निगम, जयपुर-ग्रेटर, जयपुरद्वारा 1 लाख रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए चालक श्रवण कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रतनपुरा पोस्ट गठवाड़ी, मनोहरपुर, जयपुर हाल चालक मुख्य अग्निशन अधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी जगदीश फुलवारी पुत्र केशलाल निवासी 24 रैगरों का मोहल्ला, छोटा बास, ब्यावर, जिला अजमेर हाल निवासी 101, भगवती रेजीडेंसी, विधाधरनगर, जयपुर हाल मुख्य अग्निशन अधिकारी नगर निगम, जयपुर ग्रेटर को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।