मुख्यमंत्री चौहान ने पचमढ़ी में मौल का पौधा रोपा
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी के राजभवन परिसर में मौल का पौधा रोपा।पौध-रोपण में पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान तथा कुणाल चौहान भी शामिल रहे। मौल को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है,जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।