मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, पीपल और करंज के पौधे लगाए
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नीम,पीपल और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री रोडमल नागर, टाइम्स नाउ टीवी चैनल के स्टेट हेड श्री गोविंद गुर्जर, प्रतिनिधि और भोपाल सिटी इंफॉर्मेशन पोर्टल के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौध-रोपण में सहयोगी सभी सदस्यों को हरियाली अमावस्या की बधाई दी।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।