मुख्यमंत्री चौहान ने सप्तपर्णी और बादाम का पौधा लगाया
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में गिव भारत वेलफेयर फाउंडेशन के साथ सप्तपर्णी और बादाम के पौधे लगाए। सदस्यों सर्वश्री आदित्य शर्मा, अंकित तिवारी, कौस्तुभ भिड़े और पारस वाजपेयी ने भी पौध-रोपण किया। गिव भारत वेलफेयर फाउंडेशन एक समाजसेवी संस्थान है, जो बीते कोरोना काल से लेकर अभी तक कई रूपों में समाज की सेवा कर रहा है। साथ ही आवश्यकता के अनुरूप बेसहारा लोगों, गरीबों एवं बुजुर्गों को दवा और भोजन पहुँचाने का कार्य भी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आर्थिक तौर पर भी सहायता की जाती है।
पौधों का महत्व
आज लगाए पौधों में सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। बादाम का सेवन उच्च रक्तचाप, कब्ज और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, केल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है।