चीन ने 3 अंतरिक्ष यात्रियों की घोषणा की
बीजिंग । चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर काफी गंभीरता से कार्यरत है उसने शनिवार को तीन सदस्यीय अंतरिक्ष यात्रियों के दल की घोषणा की जो शेनझोउ-14 अंतरिक्षयान से छह महीने के अभियान पर रवाना होगा। यह दल पृथ्वी का चक्कर लगा रहे चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेगा। चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएसएमए) ने शनिवार को कहा कि शेनझोउ-14 अंतरिक्षयान चेन डोंग, लिउ यांग और चाई शुझे को लेकर जाएगा जो निर्माणाधीन तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के साथ जुड़ जाएंगे। शेनझोउ-14 अंतरिक्षयान को उत्तर पश्चिमी चीन के जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से रविवार को लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट के द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।