चीन ने बिना पूर्व अनुमति के विदेशी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगायी
बीजिंग | चीन के नेशनल रेडियो एंड टेलीविजन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पूर्व अनुमति के बगैर विदेशी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकता है। चीन के नियामक ने देर रात इस संबंध में नया आदेश जारी किया। नियामक ने कहा है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म सरकार से पूर्व अनुमति लिये बगैर ऑनलाइन गेम को ब्रॉडकास्ट नहीं कर सकते हैं।
इन प्लेटफॉर्म को चाहे वे व्यक्तिगत हों या बिजनेस अकांउट हों, उन्हें विदेशी गेम या मैच को ब्रॉडकास्ट करने से पहले अनुमति लेनी होगी। चीन ने गत कुछ साल से नये गेम की अनुमोदन प्रक्रिया पर रोक लगायी है और कई विदेशी गेम देश में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं।
टेकक्रंच के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग और टेक कंपनी टेनसेंट ने भी विदेशी गेम को खेलने की अनुमति देने वाले अपने गेमिंग बूस्टर को बंद कर दिया है तथा अपने गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेंग्विन एस्पोर्टस को जून तक बंद करने की घोषणा की है।