चिरंजीवी योजना से सभी परिवारों को जुड़वाएं-कल्ला
जयपुर । अलवर जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने जिला परिषद के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को जोड़कर उन्हें लाभांवित करावें।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना से सभी परिवारों को जुड़वाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सीएचसी प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर निर्देशित करें कि इस योजना के तहत आईपीडी के शत-प्रतिशत क्लेम बुक कर उनका पुनर्भरण बीमा कम्पनी से कराना सुनिश्चित कराएं। इससे अस्पताल की आय में इजाफा होगा, जिसका उपयोग मरीजों के लिए सुविधाओं के विस्तार में करें। कल्ला ने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों में अस्पताल में चिरंजीवी योजना के तहत उपलब्ध नि:शुल्क उपचार की सूची का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीवी हैल्पडेस्क अनिवार्य रूप से संचालित करावें। उन्होंने निर्देश दिये कि इन अस्पतालों में चिरंजीवी योजना की शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम एवं चिरंजीवी प्रभारी के मोबाइल नम्बर भी लिखवाना सुनिश्चित कराएं और आने वाली शिकायतों का रजिस्टर संधारित कराकर उनका निस्तारण करावें।