स्कूलों में चलाया जायेगा स्वच्छता कैम्पेन
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, राजस्व अधिकारियों, सीएसआई, एसआई एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की।आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त जोनों, वार्डो में स्थित स्कूलों में 15 अप्रैल को स्वच्छता कैम्पेन चलाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्रेटर स्थित स्कूलों में स्वच्छता की नई पहल के रूप में स्वच्छता का होमवर्क अभियान चलाया जायेगा। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझाना, थ्री आर को समझाना एवं स्वच्छता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य की अग्रसर करना है। श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने समस्त जोनों एवं मुख्यालय स्तर पर आरआरआर सेन्टर स्थापित किये जाने, बल्क वेस्ट जनरेटर उत्पन्न करने वाली इकाइयों जैसे:- मैरिज गार्डन, होटल, रेस्टोरेन्ट, सरकारी कार्यालयों, कॉलेजों, रेलवे जंक्शन, हॉस्पिटल्स, गेटेड सोसायटी, बड़े स्कूलों तथा धार्मिक स्कूलों पर कम्पोस्ट लगवाये जाने, पार्को में वेस्ट टू वेण्डर, हरा व नीला डस्टबिन लगवाये जाने के लिये स्थानों का चिन्हिकरण एवं समस्त ओपन डिपो समाप्त करने पर अधिकारियों को निर्देश दिये।