13 से बादल और 14 से बारिश का दौर शुरु होगा
भोपाल । उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश से होकर मध्य महाराष्ट्र तक बनी ट्रफ लाइन कमजोर पड़ चुकी है। इस वजह से वातावरण में नमी कम हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नमी कम होने से बादल छंट चुके हैं। इसकारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि हवा का रुख उत्तर-पूर्वी रहने से रात के समय ठंडक महसूस होती है। उधर एक नया पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में ट्रफ के रूप में ईरान और अफगानिस्तान के आसपास बन गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने के आसार हैं। इसके चलते 13 मार्च की शाम से बादल छाने शुरु होने के साथ 14 मार्च से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला भी शुरू होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान के आसपास बन गया है। इसके असर से 14 मार्च से मध्य प्रदेश में एक बार फिर वर्षा होने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।