राजस्थान में CM गहलोत ने डाला वोट
नई दिल्ली | राज्यसभा की कुल 57 सीटें (15 राज्यों की) खाली हुई थी. इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए. अब बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग होगी. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है.चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार होने के चांस हैं क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं.
इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था.
राजस्थान में सीएम गहलोत ने अपना वोट डाल दिया है. वह बोले कि तीनों सीट हम जीत रहे हैं. बीजेपी ने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी? बीजेपी ने अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, 3 हमारी, 1 बीजेपी की आराम से जीतती.