सीएम गहलोत ने अचानक बुलाई कैबिनेट की बैठक
जयपुर | राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं के बीच सीएम अशोक गहलोत ने 5 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम गहलोत के अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट की बैठक में 5 विभागों के आधा दर्जन एजेंडे कैबिनेट की बैठक में रखे जाएंगे। शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक के बाद 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था,जुलाई में प्रस्तावित रीट परीक्षा और 9 जुलाई से होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक को लेकर चर्चा संभव है। इसके साथ ही कई और बड़ी घोषणाएं भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल कैबिनेट की बैठक के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थानी फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022 की लॉन्चिंग को लेकर भी कल कैबिनेट की बैठक में तारीख तय की जा सकती है। कैबिनेट की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसको लेकर अभी तक अधिकारी एजेंडा जारी नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों की माने तो पांच विभागों के आधा दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी। जिसमें राजस्व , ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग,गृह विभाग ,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन किया जा सकता है।