सीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर साधा निशाना
रायपुर। राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पर महादेव सट्टा एप को संरक्षण देने के लिए 508 करोड़ रूपये लेने का आरोप है, जिस पर एफआइआर दर्ज हुई है। उसे कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। इनको ऐसे हराओ कि दोबारा राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर देख भी न सकें।रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं हुआ। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं।