अगले तीन महीने में बिल्डिंग स्ट्रक्चर पूरा करें - श्रीमती सिंधिया
भोपाल : तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क के कार्यों की लगातार समीक्षा कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को 12वीं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि नरेला संकरी स्थित निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल्स पार्क के बिल्डिंग स्ट्रेक्चर का काम तीन महीनों मे पूरा करें। बरसात का मौसम प्रारंभ होने के पहले बाहरी कार्य को पूर्ण करें।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधिकारियों को अगली बैठक में क्रोनोलॉजी अनुसार स्ट्रेक्चरल कार्य को तीन माह में कैसे पूर्ण करेंगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों मे गति लाने के लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जून माह तक एडमिशन शुरू हो जाएँगे। टाइमलाइन तैयार कर काम करे। ग्लोबल स्किल पार्क मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें कौशल विकास के लिए अंन्तराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा।
इस अवसर पर संचालक कौशल विकास श्री जितेन्द्र राजे, ग्लोबल स्किल पार्क के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री हरजिंदर सिंह उपस्थित थे।