आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आवासीय प्रशिक्षण का समापन
जयपुर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हरिश्चंद माथुर लोक प्रशासन संस्थान में हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में रीपा की एडिशनल डायरेक्टर रागिनी डामोर, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ भूपेन्द्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट, प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम मीणा वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.विनोद सैनी, सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने बतौर अतिथि संभागियों को संबोधित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद चिकित्सकों को नवीन तकनीक एवं संस्थागत आधारभूत ढांचे के साथ अति आवश्यक चिकित्सा सेवाओं के बारे में अधिक उन्नत किया जाना हैं। पूरे प्रदेश में चल रहे वैलनेस सेंटर्स को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलकर अधिक उन्नत सेवाएं आम जन तक पहुंचाने का भारत सरकार का उद्देश्य है।