कांग्रेस का आरोप, जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया, पेगासस से कर रहे जासूसी
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दल ने मंगलवार को भदभदा चौराहे पर स्थित राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया। उन्होंने 'पेगासस' का भी जिक्र किया, जिससे उनके फोन में एक स्पाई वायरस छोड़ने की बात कही गई। कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया ने अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एडीजी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्त्ता मुकेश नायक ने बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला है। पेगासस नाम की कंपनी है, जो पूरी दुनिया में इस तरह के आनलाइन एकाउंट हैक करने का काम करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में स्पाई वायरस को छोड़ा है। मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की जाने की संभावना इस वायरस के कारण होती है। इस जासूसी का पता जीतू को एप्पल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा चला कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है। मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है। उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और इस मामले में आरोपित पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। मुकेश नायक ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा इसके पीछे हो सकती है।