मोदी ने की द कश्मीर फाइल्स की तारीफ़ तो भड़की कांग्रेस
नई दिल्ली । विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर अब सियासी बहस भी छिड़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक में फिल्म की जमकर तारीफ की। इसके बाद कांग्रेस ने पलटवार कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार झूठ फैलाकर हमेशा सियासी फायदा तलाशती रहती है। सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक के बाद एक 6 पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, 'क्या देश के पीएम, बापू के आदर्शों से लेकर कश्मीरी पंडितों के दर्द तक सब कुछ फ़िल्मों के जिम्मे छोड़ देना चाहते हैं? तथ्यों और सच्चाई से मुँह फेरे मोदी सरकार को आख़िर कब अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा? आख़िर कब तक केवल झूठ-नफ़रत-बँटवारे में ही राजनीतिक अवसर तलाशते रहेंगे सुरजेवाला ने कहा, 'आपका पितृ संगठन 1925 में गठन से लेकर 1947 तक देश के स्वतंत्रता आंदोलन और बापू के खिलाफ़ खड़ा रहा। 'असहयोग आंदोलन' हो, 'सविनय अवज्ञा' हो या 'भारत छोड़ो' का देशव्यापी आंदोलन हो…हर बार अंग्रेजों के साथ खड़े रहे। जब देश आज़ाद हुआ तो पहले दिन से 'बांटो और राज करो' अपना लिया। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि इस में जो कुछ दिखाया गया है उस सत्य को सालों तक दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं। लेकिन कोई इमर्जेंसी पर फिल्म नहीं बना पाया। बता दें कि यह फइल्म कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जिहादियों के अत्याचार को लेकर बनाई गई है।