रायपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेस के विधायक हुए पाकेटमारी का शिकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में विधायक की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मनेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल पाकेटमारी का शिकार हो गए। घटना के समय 2 सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। किसी अज्ञात ने उनका महंगा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना के संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि विधायक विनय जयसवाल के साथ पाकेटमारी की घटना हुई है, वे अंबिकापुर जा रहें थे। उनके साथ उनकी सुरक्षा में 2 गनमैन तैनात थे। शिकायत आवेदन लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
इधर, राजधानी के रिंगरोड में बुधवार अलसुबह सरेराह युवक लूट के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। रिंगरोड में सुबह चार बजे युवक की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी और चंद घंटे में ही हत्यारों को धर दबोचा। डीडी नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपित अमन चतुर्वेदी, विजय धृतलहरे और ताराचंद ध्रुव को गिरफ्तार किया गया है। मामले की पूछताछ की जा रही है। आरोपितों ने भीम उर्फ काका का मोबाइल और पैसा लूट कर धारदार हथियार से वारकर फरार हो गए। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बीएसयूपी कालोनी निवासी भीम उर्फ काका के रूप में हुई।