कॉपीराइट मामले में अदालत ने दिए आदेश
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो अपनी रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। करण जौहर की इस फिल्म पर गाना चुराने से लेकर फिल्म की कहानी कॉपी करने तक का आरोप लग चुका है। इसी बीच फिल्म से जुड़े एक विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है। दरअसल, रांची सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज से पहले कोर्ट के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी।याचिकाकर्ता विशाल सिंह ने इस मामले अदालत में याचिका दाखिल की है। अपनी याचिका में उन्होंने दावा किया है कि धर्मा प्रोडक्शन ने उनकी कहानी को चुराकर 'जुग जुग जियो' नाम की फिल्म बनाई है। मामले में हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने कहा कि विशाल सिंह की लिखी कहानी को धर्मा प्रोडक्शन संग साझा किया गया था। लेकिन उन्होंने बिना इजाजत के इस कहानी का इस्तेमाल कर 'जुग जुग जियो' नाम की फिल्म बना दी।ऐसे में याचिकाकर्ता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए 1.5 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है। इस दौरान यह भी मांग की गई कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसकी स्क्रीनिंग अदालत में की जाए, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में आदेश जारी करते हुए 21 जून को अदालत में फिल्म की स्क्रीमिंग करने के निर्देश दिए।