श्रीलंका में लगेगा कर्फ्यू
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रही श्रीलंकाई सरकार सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाएगी। यहां बीते दिन कर्फ्यू के उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ती को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।सरकार देश में कानून व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते सख्ती के दौरान अब तक करीब 230 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से 68 लोग अभी भी रिमांड पर हैं। देश के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने एक बयान में कहा था कि वो सोमवार को देश में वित्तीय संकट की पूरी व्याख्या करेंगे।गौरतलब है कि रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का वादे के साथ प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उन्होंने विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा और उनकी पार्टी को एक गैर-पक्षपाती सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है जो की पारंपरिक संसदीय राजनीति से परे है।