लखनऊ में 4 महीने बाद कोरोना से मौत
लखनऊ । लखनऊ के सिविल अस्पताल से रिटायर डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बुजुर्ग डॉक्टर का इलाज केजीएमयू में चल रहा था। चार माह बाद लखनऊ में कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले 28 फरवरी को कोरोना से मौत हुई थी। 15 रोज पहले रिटायर डॉक्टर को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। सांस में तकलीफ पर आईसीयू में भर्ती किया गया, फिर वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 88 लोग कोरोना पॉजिटिव: लखनऊ में सोमवार को 88 लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें 39 पुरुष और 49 महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं, 128 ने महामारी को मात दी। आलमबाग में सर्वाधिक 18, अलीगंज में 13 और चिनहट में 10 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। सरोजनीनगर में नौ, सिल्वर जुबली में सात, एनके रोड में पांच मिले।