दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में एक ताजा घटनाक्रम में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को दूसरी गिरफ्तारी की। सीबीआई ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले की चल रही जांच में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया, "वह हैदराबाद से है। वह वहां के बड़े बिजनेसमैन में शुमार है। जांच के दौरान उसका नाम सामने आया था। उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। हमारे पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। एफआईआर में उनका नाम नहीं है।"
गिरफ्तार आरोपी को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई उनकी दो हफ्ते की कस्टडी रिमांड मांगेगी।
जोर बाग स्थित व्यवसायी विजय नायर एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाला पहला आरोपी था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया, जो नायर का कथित सहयोगी है।
अब, इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है और सीबीआई द्वारा दूसरी गिरफ्तारी है।