रोहित जोशी से दिल्ली पुलिस ने की 6 घंटे पूछताछ
गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म केस में फंसे हैं। इस प्रकरण में शुक्रवार को वो अपने वकील के साथ दिल्ली के सदर बाजार थाने पहुंचे, जहां पर रोहित जोशी से करीब 6.30 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई। वहीं रोहित को फिर से शनिवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। रोहित जोशी पर एक युवती ने दुष्कर्म के साथ जबरन गर्भपात कराने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, रोहित बार-बार युवती पर हनीट्रैप का आरोप लगाते आए हैं। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के निर्देश पर रोहित जोशी अपने वकील के साथ थाने पहुंचे हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी ने सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस देकर मोबाइल फोन पुलिस को जब्त कराने के लिए कहा है। नोटिस पर रोहित ने शुक्रवार को पुलिस को लिखित जवाब देते हुए मोबाइल फोन रविवार को पुलिस को सौंपने की बात लिखी है। दिल्ली पुलिस रोहित के मोबाइल से चैट आदि साक्ष्य बरामद करेगी और उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी। फॉरेंसिक जांच के दौरान मोबाइल में छुपे हुए कई राज सामने आ सकते हैं। जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।