लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग
लद्दाख । लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर इस महीने लेह में दो दिन लगातार प्रदर्शन हुए थे। लद्दाख के सोशल वर्कर सोनम वांगचुक ने मंगलवार को कहा कि वे इन मांगों के समर्थन में अनशन करने पर अगले हफ्ते फैसला करेंगे। वांगचुक मंगलवार से अनशन करने वाले थे, लेकिन 19 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद वे अब नतीजों के इंतजार में हैं। वांगचुक ने कहा कि वे केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 26 फरवरी को हमने लेह में सभा बुलाई है। हम यहां या तो केंद्र सरकार को धन्यवाद देंगे या फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे।