भारतीय रेल के निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन
जयपुर। ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन की कार्यकारिणी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रेल बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत रैली निकाली गई। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा कार्यक्रम में रैली में देश के अमर शहीदों को याद करते हुए पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे पर भारतीय रेल के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन,रैली और धरना दिया गया। इस दौरान जयपुर मण्डल द्वारा जयपुर स्टेशन पर महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से जयपुर रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म से रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री मुकेश माथुर ने निजीकरण के विरुद्ध सरकार की मंशा एवं निजीकरण को आम आदमी के हितों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण के नए-नए नाम जैसे मौद्रिकरण आदि रखकर जनता को भ्रमित कर रही है। मण्डल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि देश के 400 स्टेशनों को बेचने का काम करके साथ-साथ उन पर करोड़ों रुपये जो कि देश की जनता का पैसा है, सौंदर्यीकरण के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है इस दौरान भारत सरकार रेलों के निजीकरण की जिद छोड़ो का नारा दिया गया।