गुरुपूर्णिमा पर 21 मंदिरों में पूनिया करेंगे देवदर्शन...
राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के जनसंवाद केंद्र पर अचानक सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। नवनियुक्त बीजेपी पदाधिकारियों, सांसदों, कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। आज गुरु पूर्णिमा पर पूनियां जयपुर में 21 मंदिरों के देवदर्शन करेंगे।
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर आज राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर और आमेर के 21 से अधिक मंदिरों में देव दर्शन करेंगे। पूजा अर्चना कर संतों-महंतों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेंगे।
सतीश पूनियां ने जयपुर निवास से सुबह आठ बजे मंदिरों के दर्शन के लिए प्रस्थान किया। जिन मंदिरों में दर्शन कर संतों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने का कार्यक्रम रखा है, उनमें श्री विधानी महाराज, दक्षिण मुखी बालाजी धाम हाथोज में श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, राम कुटिया श्री श्री 1008 कृष्ण दास जी महाराज, राम दरबार, डूंगरी हीरापुरी जी महाराज, बरना जुगजीवन बाबा, राधाकिशनपुरा संतों की बगीची, दादरधाम जुगजीवन बाबा, गणेश जी मंदिर, नांगल सिरस, खक बाबा, जाहोता, मौनी बाबा, बगीची जाहोता, सागरपुरी जी महाराज, अनंतपुरा, प्रेम दास जी महाराज, चौंप, श्री रामसेवक दास जी महाराज, भींवपुरा, श्री रामकुवार दास जी महाराज रुणिचा, बिलौंची, श्री बाबू दास जी महाराज, घटवाड़ा, संतों की घाटी, मानपुरा रूंडल, लक्ष्मण दास जी महाराज, चिताणु, अवध बिहारी जी महाराज, चिताणु, श्रीराम डूंगरी किशोर दास जी महाराज, चिताणु, श्री सज्जी जी महाराज, पीलवा, लावाराम जी महाराज, अरनिया, कंवरपुरा, गिरवर नाथ जी महाराज, नांगल सुसावतान, अयोध्या दास जी महाराज, आमेर सम्मिलित हैं।
सांसद बाबा बालक नाथ, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा भी मिले
सतीश पूनियां ने इससे पहले रविवार को जनसंवाद केंद्र पर पधारे अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। जयपुर स्थित अपने जनसंवाद केंद्र पर उन्होंने विधायक पूराराम चौधरी, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित प्रदेशभर से आए आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
चुनाव से पहले सियासी मुलाकातों और पब्लिक कनेक्टिविटी का दौर बढ़ा, रणनीति का हिस्सा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सतीश पूनिया ने सियासी मुलाकातों और पब्लिक कनेक्टिविटी का दौर बढ़ा दिया है। आमजन, कार्यकर्ताओं, संत-महंतों, क्षेत्र में अपना प्रभाव रखने वाले लोगों, आमेर ही नहीं प्रदेश के अन्य ज़िलों में भी पूनियां लगातार दौरे कर रहे हैं। हाल ही बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूनियां को उत्तर प्रदेश में उपलब्धियां बताने का टास्क दिया था। जिसे पूरा करके पूनियां जयपुर लौटे हैं।
सूत्र बताते हैं बीजेपी पार्टी आलाकमान के निर्देश पर ही सतीश पूनियां लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के अलावा भी लगातार जनता को बीजेपी को जोड़ रहे हैं। जो भावी चुनावी रणनीति का हिस्सा है।