जर्मनी में एक रिहाइशी इमारत में धमाके से एक दर्जन लोग घायल
बर्लिन । पश्चिमी जर्मनी में एक रिहाइशी इमारत में हुए धमाके में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है। नार्थ राइन वेस्टफेलिया के आंतरिक मामलों के मंत्री हेबर्ट रायल ने बताया कि रांटिगन स्थित बहुमंजिला इमारत में हुए धमाके में 10 दमकल कर्मी और दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। रायल ने बताया कि दो निवासियों की संदिग्ध गतिविधियों की सुबह सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल कर्मी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपार्टमेंट का जबरन दरवाजा खोला, तब एक व्यक्ति ने अज्ञात वस्तु का इस्तेमाल कर धमाका कर दिया। घटनास्थल की तस्वीरों में दिख रहा है कि पुलिस के निशानेबाज सड़क की दूसरी ओर मौजूद बिल्डिंग की बालकनी में तैनात हैं और इमारत की ऊपरी मंजिल से धुंआ निकल रहा है। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई जारी है और तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते हैं।