डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान 31 अगस्त तक
भोपाल : डीपीटी, टिटनेस और डिप्थीरिया की जानलेवा बीमारी से बचाने के लिये डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज भोपाल के कमला नेहरू कन्या स्कूल सभागार में अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश डिप्थीरिया उन्मूलन में अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि डीपीटी और टीडी के टीके 36 लाख किशोर-किशोरियों को लगाये जायेंगे। टीका 5 से 6 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चों को लगाया जाना है। स्कूल और आँगनवाड़ी में नि:शुल्क टीके लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिये टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जन-प्रतिनिधियों, शिक्षकों और पालकों से अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करवाने में सहयोग करने की अपील की। प्रारंभ में अभियान पर केन्द्रित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास और डायरेक्टर एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने अभियान की जानकारी दी।