मुंबई में 20 करोड़ का ड्रग्स बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
मुंबई। कोकीन की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़ हुआ है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को करीब 1970 ग्राम कोकीन बरामद किया. ड्रग्स का बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ रुपए है. इस मामले में एक अफ्रीकी शख्स समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक एक 35 साल का आरोपी आदिस अबाबा से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था. यह आरोपी अपने बैग में 1970 ग्राम कोकीन छुपाकर लाया था. डीआरआई के अधिकारियों को इस यात्री पर शक हुआ. इसके बाद उस पर नजर रखी गई और पूरी प्लानिंग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पर अपने सहयोगी को यह कोकीन देने वाला था. आरोपी अपने ड्रग्स की खेप को अपने सहयोगी की मदद से मुंबई से देश के बाकी हिस्सों में फैले अपने नेटवर्क तक इसे पहुंचाने की कोशिश में था. लेकिन प्लान कामयाब होने से पहले ही डीआरआई अधिकारियों की कार्रवाई से इसका भंडाफोड़ हो गया और ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई.