जयपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर ने की कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़
जयपुर । जयपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर के एक कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बीच रास्ते में पीछा कर आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर ने कॉलेज छात्रा से गंदी हरकत की। विरोध करने पर धमकी देकर भाग निकला। प्रताप नगर थाने में पीडि़त कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल बलदेव मीना कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि उदयपुर निवासी 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह प्रताप नगर में गल्र्स पीजी में रखकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। कॉलेज बस ने उसे कुंभा मार्ग पर उतारा। पीजी के लिए पैदल जाते समय ई-रिक्शा पास आकर रुका। ई-रिक्शा ड्राइवर बोला- मेर साथ चलोगी क्या? मना करने पर बोला- मेरे साथ नहीं चलोगी तो किस के साथ चलोगी। ऐसा बोलकर छेड़छाड़ कर पीछा करता रहा। ई-रिक्शा के नंबर नोट करते समय बोला- ये बात किसी को बताना मत। अगले दिन दोबारा कॉलेज से लौटते समय ई-रिक्शा लेकर आरोपी ड्राइवर आया। उसने ई-रिक्शा की नंबर प्लेट हटा रखी थी और खुद के चेहरे को छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ई-रिक्शा पास लाकर धमकाया- बात बाहर नहीं जानी चाहिए, वरना अच्छा नहीं होगा। धमकी देकर ई-रिक्शा ड्राइवर वहां से चला गया। कॉलेज से लौटते समय आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर ने रास्ते में उसका पीछा किया। बीच रास्ते में पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध कर शोर मचाने पर अच्छा नहीं होने की धमकी देकर ई-रिक्शा लेकर भाग गया। परेशान होकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई