नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बुरी तरह पीटे गए आठवीं कक्षा के छात्र
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के बोर्डुम्सा जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के छात्रावास में आठवीं कक्षा के 15 छात्रों को सीनियर छात्रों द्वारा बुरी तरह से पीटा गया है। स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन का कहना है कि इस मामले में शामिल पांच सीनियर छात्रों को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है। बताया गया है कि छात्रावास में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा आठवीं कक्षा के छात्रों को डंडों से पीटा गया। हमले में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस जाने दिया गया।प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने इस मामले में एक बैठक की और आरोपी छात्रों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में यह पाया गया कि पांच छात्रों ने आठवीं कक्षा के छात्रों को बुरी तरह से पीटा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।चांगलांग जिले के पुलिस आयुक्त किर्ली पादू का कहना है कि मामले की जांच जारी है। इसके अलावा पुलिस पीड़ित छात्रों से भी बातचीत करेगी। उन्होंने पीड़ित छात्रों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।