चुनाव के कारण बिजली ने नहीं दिया तगड़ा झटका
भोपाल । मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को नया टैरिफ आदेश जारी कर दिया है। नई दरें 1 सप्ताह बाद लागू हो जाएंगी। कृषि और उच्च दाब के उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। उनके लिए केवल 10 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ाई गई है। 30 यूनिट तक बिजली खपत वालों से मिनिमम चार्ज नहीं लिया जाएगा। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को न्यूनतम 139 रूपये का बिल भरना पड़ेगा। 200 से 300 यूनिट बिजली खपत करने वालों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के स्लैब में लगभग 6 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
0 से 50 यूनिट बिजली खपत पर अब 4.27 पैसे प्रति यूनिट, 51 से 150 मिनट तक 5.23 पैसे प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 6.61 पैसे प्रति यूनिट,300 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 6.80 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। वहीं 200 यूनिट और 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज बढ़ा दिए गए हैं।