सामान्य वन मंडल को नहीं मिलेंगे हाथी
भोपाल सामान्य वन मंडल को हाथी की सख्त जरुरत है, ताकि बाघों की सुरक्षा कर सके और जरुरत पड़ने पर उन्हें जंगल में खदेड़ा जा सके, लेकिन ये हाथी इस बार भी नहीं मिलेंगे। भोपाल से ज्यादा जरुरत प्रदेश के दूसरे टाइगर रिजर्व को है, जिन्हें बाहर से लाए जाने वाले 15 हाथी दिए जाएंगे।राजधानी के आसपास जंगल में छह से अधिक बाघों का मूवमेंट हैं। ये स्थायी रूप से जंगल में देखे जा रहे हैं। इनके अलावा 19 से अधिक बाघों का रातापानी के जंगल में आना-जाना है। इनकी निगरानी के लिए हाथी की जरुरत है, जो नहीं मिल रहे हैं। वन्यप्राणी विभाग मप्र द्वारा दूसरे राज्यों से 15 हाथी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाथी लाना लगभग तय हो गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये हाथी भोपाल सामान्य वन मंडल को देने से पहले टाइगर रिजर्वाें को दिए जाएंगे।