एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बेच दिए 936 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने फरवरी 2021 में 1.5 बिलियन डॉलल डिजटिल करेंसी बिटकॉइन में निवेश करने की घोषणा की थी। उसके कुछ समय बाद अप्रैल महीने में Tesla कंपनी ने अपने बिटकॉइन पोर्टफोलियों का दस फीसदी हिस्सा बेच दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि टेस्ला ने बीते दिनों में अपने बिटकॉइन पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा (75%) बेच दिया हैद्ध
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक और बड़ा फैसला किया है। उनकी इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने बिटकॉइन की अपनी होल्डिंग को कम कर दिया है। टेस्ला की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी कुल बिटकॉइन होल्डिंग का 75% हिस्सा बेच दिया है। टेस्ला ने शेयर होल्डर्स को दी जानकारी में बताया, 'हमने लगभग 75% बिटकॉइन होल्डिंग को फ्लैट करेंसी में बदला है।' 936 मिलियन डॉलर को कैश में कन्वर्ट किया गया है। कंपनी ने 2021 में दी जानकारी में बताया था कि उसने 1.5 अरब डॉलर का निवेश BitCoin में किया है। जिसमें से इसी साल अप्रैल में कंपनी 10% अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया था।