ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल होंगे एलन मस्क
ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अमेरिका के दिग्गज उद्यमी एलन मस्क अब सोशल मीडिया कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगे। ट्विटर इंक ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए एलन मस्क के साथ सोमवार को एक समझौता किया गया। समझौते के तहत मस्क का कार्यकाल कंपनी की 2024 में वार्षिक शेयरधारकों की बैठक के साथ समाप्त होगा। कंपनी ने बताया कि मस्क को जब तक वह बोर्ड के सदस्य हैं तब तक और उसके बाद 90 दिन तक अकेले या समूह के सदस्य के रूप में ट्विटर की बकाया 14.9 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति नहीं होगी।
अपने ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाले टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। सोमवार को जारी एक नियामकीय सूचना के अनुसार, मस्क ने ट्विटर के लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं। मस्क की ट्विटर में इस हिस्सेदारी को निष्क्रिय निवेश माना जा रहा है।