5 फरवरी को होगा रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
जयपुर । उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर एवं कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 5 फरवरी 2025 को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन होगा। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती नवरेखा ने बताया कि जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय जयपुर, गांधी सर्किल परिसर में बुधवार को प्रात: 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि रोजगार शिविर में रोजगार / स्वरोजगार / प्रशिक्षण / कैरियर मार्गदर्शन से सम्बन्धित निजी क्षेत्र के संस्थान भाग लेकर आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन कर लाभान्वित करेंगे।रोजगार सहायता शिविर में बडी संख्या में बेरोजगार आशार्थियों के भाग लेने की संभावना है। निजी क्षेत्र के संस्थानों द्वारा चयनित आशार्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर देकर अन्तिम चयन किया जायेगा।