इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति भारत के खिलाफ सफल नहीं रहेगी : हरभजन
नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आगाह किया है कि उसकी आक्रामक रणनीति भारत में नहीं चलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरु होगी। इसी सीरीज को लेकर हरभजन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली हैं। उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं!
हरभजन ने कहा, भारत के खिलाफ उनकी आक्रामक रणनीति सफल नहीं रहेगी। साथ ही कहा कि ये सीरीज काफी कठिन रहेगी और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसका कारण ये है कि पहली ही गेंद से टर्न मिलेगा और दोनों तरफ के स्पिनरों को विकेट लेने का अवसर मिलेगा। हरभजन ने ये भी कहा,, दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम रहेगा। इंग्लैंड को इस सीरीज में तभी लाभ मिलेगा।जब उन्हें स्पिनरों के अनुरुप पिच न मिले। दोनो टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में , दूसरा 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में, तीसरा 15 फरवरी से राजकोट में और चौथा 23 फरवरी से रांची में और पांचवा 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय के अंदर अपनी आक्रामक रणनीत से कई देशों में सीरीज जीती हैं। ऐसे में उसका मानना है कि भारत में भी उसे जीत मिलेगी।