योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें-पटेल
जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जोधपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी अधिकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करें व जनहितकारी योजनाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित करें ताकि आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समय पर मिल सकें।
बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों की बैठकों में अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी कार्यो के लिए संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सहमति प्राप्त कर प्रस्ताव बनाये। जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने निर्देश दिये कि वे संबंधित एसडीएम, बीडीओ के द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। वर्ष 2022-23 के दौरान पाला पडऩे पर दी जाने वाली अनुदान राशि के वितरण की रिपोर्ट भी दे।बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन के वितरण की जानकारी दी। साथ ही आरडीएसएस योजना के प्रगति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।