अंहकार की अति बीजेपी के पतन का कारण बन रही है: Ashok Gehlot
देश में आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दो केन्द्र शासित प्रदेशों सहित आठ राज्यों की 58 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान से एक दिन पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए नेताओं को लेकर तंज कसा है।
अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम इस संबंध में बड़ी बात कही है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया कि बीजेपी की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के ‘नॉन परफॉर्मिंग असेट’ कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा।
कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और बीजेपी पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया। अंहकार की अति बीजेपी के पतन का कारण बन रही है। आपको बता दें कि देश में आज हो रहे छठे चरण के लोकसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।