ईंट कारोबारी से ईंट खरीदने का झांसा देकर फर्जी जवान ने की ठगी
रायपुर । देवेंद्र नगर क्षेत्र के एक ईंट का व्यवसाय करने वाले वाले कारोबारी से ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरव बजाज ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौरव को ईंट का व्यवसाय है। उनके नंबर पर 10 अप्रैल को अज्ञात फोन धारक का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को नवा रायपुर से सीआरपीएफ कैंप का जवान होना बताया।
कैंप के लिए आठ हजार ईंट की खरीदने की बात कही। अगले दिन 2000 ईंट ट्रक से नया रायपुर के लिए भेजकर उक्त मोबाइल नंबर के धारक से ईंट भेजने के संबंध में जानकारी दी। फोन करने पर उसने गाड़ी को नवा रायपुर सेक्टर तीन में रोकने के लिए कहा। इसके बाद उसने कहा कि कर्नल साहब पैसे ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद एक दूसरे नंबर से फोन आया और पेंमेंट के लिए अलग प्रोसिजर की बात की। पहले एक रुपये आनलाइन ट्रांसफर करने गूगल-पे के माध्यम से उसने दो रुपये पेटीएम में रिटर्न किया। फिर आर्मी चेक के नाम से स्कैनर भेजने पर गौरव ने स्कैनर को स्कैन किया। इसके बाद गौरव के खाते से दो बार में 24-24 हजार करके कुल 48 हजार रुपये कट गए।